Transfer In Police Department: उत्तराखंड में तीन दिनों में तीसरी बार तबादलों की खबर सामने आई है पुलिस महकमें में देर शाम बाद फिर बदल किया गया है। गढ़वाल मंडल के आईजी करन सिंह नगन्याल ने कई पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं जिसमें कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और इंस्पेक्टर भी शामिल है।
गढ़वाल आईजी करण सिंह नग्नियल ने बताया कि लंबे समय से मैदानी जिलों में तैनात इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर को पहाड़ भेजा गया है, जबकि पहाड़ी जिलों में तैनात हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को मैदानों में उतारा गया है। आपको बता दें कि पुलिस महकमें में बंपर तबादले के बाद खलबली मच गई है।
यहां देखे पूरी सूची | Transfer In Police Department
हेड कांस्टेबल तबादला सूची | Transfer In Police Department
कांस्टेबल की तबादला सूची |
यह भी पढ़े |
फिर राज्य में जारी तबादलों का दौर, 13 डॉक्टरों का हुआ फेरबदल, लिस्ट जारी
Short URL: https://theindiainsights.com/l0wc