Truck Accident In Pauri : ट्रक बेकाबू हो खाई में गिरा, ड्राइवर समेत 3 लोग घायल, हालत स्थिर

उत्तराखंड के पौड़ी जिले से एक दुखद खबर सामने (Truck Accident In Pauri) आई है जहां पौड़ी के धुमाकोट पर एक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में ट्रक सवार तीन लोग घायल हो गए हैं। तीनों घायल रामनगर निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

ड्राइवर समेत 3 लोग घायल | Truck Accident In Pauri

पौड़ी जिले के धुमाकोट पर हुए हादसे की खबर रविवार देर रात की बताई जा रही है। आपको बता दें कि देर रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रेस्क्यू टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सुरक्षित रेस्क्यू का अस्पताल पहुंचाया।

तीनों घायलों की हालत स्थिर | Truck Accident In Pauri

ट्रक बेकाबू होने से हुए हादसे में घायल की पहचान महेंद्रा उम्र 40 साल, पुत्र गोपाल निवासी रामनगर, बलबीर सिंह उम्र 30 साल, पुत्र कृष्ण सिंह निवासी रामनगर और ज्ञानचंद उम्र 45 साल, पुत्र पवन निवासी रामनगर के रूप में हुई है। आपको बताने की फिलहाल तीनों घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और हालत स्थिर बताई जा रही है। Truck Accident In Pauri

यह भी पढ़े |

 कार हादसे में गई 5 महीने के मासूम की जान, घायलों का अस्पताल में जारी इलाज, सल्ट क्षेत्र में हुआ दर्दनाक हादसा

Leave a Comment