राज्य के 6th वित्त आयोग का हुआ गठन, जानें किन्हें बनाया गया अध्यक्ष

Uttarakhand 6th Finance Commission Formed: उत्तराखंड सरकार के द्वारा छठे राज्य वित्त आयोग का गठन कर दिया गया है, जिसके अध्यक्ष उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव और रवि शंकर को बनाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार वित्त आयोग अगले 5 सालों के लिए अपनी सिफारिशें देगा।

पूर्व मुख्य सचिव और रवि शंकर की अध्यक्षता में बने छठे वित्त आयोग में उत्तराखंड के पूर्व आईएएस पीएस जनपांगी और डॉक्टर एमसी जोशी सदस्य होंगे। साथ ही अपर सचिव वित्त डॉक्टर अहमद इकबाल को आयोग का सचिव बनाया गया है। जिसके संबंध में सरकार के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।

आपको बता दें कि राज्य सरकार के द्वारा गठित किए गए राज्य वित्त आयोग का कार्यकाल 1 साल का तय किया गया है। यह आयोग 2026 से शुरू होने वाले 5 साल की अवधि के लिए अपने सिफारिश देगा। अपने कार्यकाल के दौरान राज्य की पंचायत पंचायत राज संस्थाओं और शहरी निकायों के वित्तीय स्थिति का आकलन कर अपनी सिफर से तैयार कर राज्य वित्त आयोग राज्यपाल को सौंपेगा।

ये भी पढ़े:  अर्जेंटीना ने सुदूर-दक्षिणपंथी बाहरी व्यक्ति जेवियर माइली को राष्ट्रपति चुना; विवादास्पद मौद्रिक संगीत लॉन्च किया
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.