Uttarakhand IPS Rachita Juyal Resign: उत्तराखंड कदर की आईपीएस अधिकारी रचिता जायल ने आज इस्तीफा दिया है। रचिता ने निजी कर्म के चलते इस्तीफा दिया है। रचित जायल ने अपने आईपीएस कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी है।
आपको बता दें कि रचिता जुयाल वर्तमान में एसपी विजिलेंस के पद पर तैनात थी। इसे पहले वह राज्यपाल की एडीसी भी रह चुकी है। इसके साथ ही रचित ने अल्मोड़ा जिले की एसपी का पदभार भी संभाला है। रचिता अपने शांत स्वभाव, कर्तव्य निष्ठा और सख्त कार्य प्रणाली के लिए जानी जाती हैं आईपीएस रचिता जुयाल के द्वारा दिए गए स्थिति के बाद राज्य के प्रशासनिक गलियारों चर्चाएं तेज हो गई है।