Uttarakhand Soldier Martyred: शहीद हुए उत्तराखंड के 1 और जवान, राज्य में छाई शोक की लहर

Uttarakhand Soldier Martyred: सोमवार 12 अगस्त को मणिपुर में उग्रवादियों के द्वारा हमले किए जाने में उत्तराखंड के जवान गुणानंद चौबे शहीद हो गए हैं। उत्तराखंड के लाल के शहीद होने की खबर मिलते ही देवभूमि में शोक की लहर है।

शहीद हुए उत्तराखंड के 1 और जवान | Uttarakhand Soldier Martyred

उग्रवादियों के द्वारा किए गए हमले में लोहाघाट के चौबे गांव सुई के निवासी असम राइफल में वारंट ऑफिसर गुणानंद चौबे शहीद हो गए हैं। उत्तराखंड के लाल के शहीद होने की खबर के बाद से ही पूरे सुई और लोहाघाट के साथ उत्तराखंड में शोक की लहर है। आपको बता दे कि इससे पहले जम्मू कश्मीर में तैनात चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के करुणा गांव निवासी दीपेंद्र कंडारी ड्यूटी के दौरान शहीद हुए थे। जिनका अंतिम संस्कार रविवार को किया गया।

राज्य में छाई शोक की लहर | Uttarakhand Soldier Martyred

गुणानंद चौबे के पैतृक गांव ग्राम प्रधान भुवन चौबे ने बताया कि शाहिद गुणानंद मणिपुर में 22 बटालियन असम राइफल में वारंट ऑफिसर के पद पर तैनात थे। उनका परिवार दिल्ली में रहता है, साथ ही उन्होंने जानकारी दी के शहीद गुणानंद चौबे के तीन बच्चे हैं। वो अपने पीछे अपनी पत्नी दो बेटी और एक बेटे को छोड़ गए हैं। आपको बता दें कि उनके पार्थिव शरीर को असम राइफल कैंप में रखा गया है। उनका अंतिम संस्कार कहां किया जाएगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई हैI

यह भी पढ़े |

चीन सीमा पर शहीद हुए देहरादून के जवान, 27 जुलाई को देहरादून पहुंचेगा पार्थिव शरीर, क्षेत्र में छाई……

1 मई से चार धाम यात्रा के लिए पीआरडी जवानों की हुई तैनाती, परिवहन विभाग ने बदली चेकपोस्ट

चारों धामों की व्यवस्था को लेकर डीजीपी अभिनव कुमार ने की समीक्षा बैठक, जाने समीक्षा बैठक के प्रमुख बिंदु, सभी जनपद प्रभारी को दिए जरूरी निर्देश

Leave a Comment