Voter List 2003 and 2025 to be revise by SIR: चुनाव आयोग के द्वारा उत्तराखंड में मतदाता सूची को लेकर बड़ा कदम उठाए जा रहा है। इस साल की मतदाता सूची को मतदाता सूची 2003 से मिलाया जा रहा है। जिसके लिए विशेष गहन पुनरीक्षण यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में SIR को लेकर टेबल टॉप एक्सरसाइज की गई है जिसके बाद अब निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मतदाता सूची 2025 की वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मिलन किए जाने की खबर आने के बाद ही सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है। माना यह भी जा रहा है कि इस प्रक्रिया से फर्जी और दोहरे वोटरों पर सीधा प्रहार होगा साथ ही मतदाता सूची और ज्यादा पारदर्शी बन सकेगी।
