इंदौर हनीमून कपल कांड में आया नया मोड़, बीवी ने ही दी पति की सुपारी…..

Wife Behind Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय के शिलांग में हनीमून पर गए इंदौर के नवविवाहित जोड़े के राजा रघुवंशी रहस्यमय हत्याकांड में नया मोड़ सामने आया है। जिसमें उसकी पत्नी
सोनम रघुवंशी जो 17 दिन से गायब थी, उसे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक हाईवे किनारे ढाबे से जिंदा और सुरक्षित बरामद किया गया है। पूछताछ में  सोनम ने इस मामले का बड़ा खुलासा किया है।

ढाबा संचालक ने दी सूचना

आपको बता दें, सोनम की बरामदगी से जहां उसके परिजनों ने राहत की सांस ली है, वहीं इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। देर रात एक बजे ढाबे पर डरी, सहमी और रोती हुई हालत में पहुंची। जिसके बाद ढाबा संचालक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

जांच में बड़ा खुलासा

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए सोनम को काउंसिल के लिए भेजा । जिसके बाद, जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि सोनम ने ही अपने पति राजा को मारने की सुपारी दी थी। जिसमें उसने बताया कि उसका एक साथ काम कर रहे युवक राज कुशवाहा से अफेयर चल रहा था। पुलिस द्वारा सूचना दी गई कि मामले से जुड़े 4 हमलावर मध्यप्रदेश के बताए गए जिनमें से 3 इंदौर से गिरफ्तार कर लिए गए हैं और 1 की तलाश जारी है।

सोची समझी साज़िश

पुलिस के अनुसार, सोनम की गुमशुदगी कोई आकस्मिक घटना नहीं, बल्कि सोची समझी साज़िश थी, जिसमें राज भी शामिल था। पुलिस ने फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे गहन पूछताछ कर रही है।

परिजनों में आक्रोश

वहीं, मेघालय पुलिस को भी इस घटनाक्रम की जानकारी दी गई है। उनकी टीम जल्द ही गाजीपुर पहुंचेगी ताकि शिलांग में हुई पूरी घटना की कड़ी को समझा जा सके। फिलहाल सोनम को पुलिस कस्टडी में रखा गया है और पूछताछ जारी है। इस हैरान करने वाली घटना के बाद परिजनों में आक्रोश का माहौल है। साथ ही राजा की मां ने कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.