CM Dhami Surprise Inspection: उत्तराखंड में आयोजित हो रहे 38 में राष्ट्रीय खेल इस समय खबरों में छाए हुए हैं। सोमवार 3 फरवरी को ही राष्ट्रीय खेलों में मैच फिक्सिंग और मेडल बेचने की खबर सामने आई थी। इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार सुबह अचानक निरीक्षण करने के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में अचानक पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय खेलों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आपको बता दें कि अल्मोड़ा से राष्ट्रीय खेलों में अवस्थाओं की खबरें सामने आ रही थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नाराजगी जताई थी। मंगलवार सीएम धामी अचानक औचक निरीक्षण करने के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे।