Deadly Accident In Uttarkashi : बोलेरो के खाई में गिरने से गई 2 जानें, उत्तरकाशी में हुआ दर्दनाक हादसा

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक दर्दनाक (Deadly Accident In Uttarkashi) सड़क हादसे की खबर सामने आई है जहां कथियान–डांगूठा मार्ग पर ऐठान के पास शुक्रवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आपको बता दे की उत्तरकाशी में हुए सड़क हादसे की खबर शनिवार सुबह मिल पाई।

बोलेरो के खाई में गिरने से गई 2 जानें | Deadly Accident In Uttarkashi

हादसे की खबर मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के सीमांत त्यूणी तहसील के शिलगांव खत के कथियान डांगूठा मार्ग पर ऐठान के पास हादसा हुआ। हादसे में गांव के निवासी जयंत सिंह और हुकम सिंह दोनों की मौके पर मौत हो गई।

सेब के बगीचे से रात को लौट रहे थे घर | Deadly Accident In Uttarkashi

बताया जा रहा है कि जयेंद्र सिंह (48) व हुकम सिंह (40) दोनों अपने सेब के बगीचे से रात को घर को लौट रहे थे। इसी दौरान उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को शनिवार सुबह मिली। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद से ऐठान गांव में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। Deadly Accident In Uttarkashi

यह भी पढ़ें |

सड़क हादसे में गई 2 युवकों की जान, घायल अस्पताल में भर्ती

Leave a Comment