राज्य में 2500 मेडलिस्ट होंगे तैयार, खेल मंत्री ने दिए निर्देश | National Games 2024 In Uttarakhand

National Games 2024 की मेजबानी इस वर्ष उत्तराखंड करने जा रहा है। जिसके संबंध में खेलं एवम् युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने खेल निदेशक खेल निदेशालय में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की जहां उन्होंने सीएम धामी की घोषणाओं के बारे में चर्चा की और विभागीय अधिकारियों से राष्ट्रीय खेलों के खेल मैदानों के निर्माण और अवस्थापना के बारे में जानकारी ली।

खेल निदेशालय में बैठक को संबोधित करते हुए खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा की राष्ट्रीय खेल की मेजबानी मिलन राज्य के लिए खुशी की बात है हम राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी निर्माण कार्य बचे हुए हैं उन्हें समय पर उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा कर लिया जाए।

500 कोच 5–5 मेडलिस्ट को करेंगे तैयार | National Games 2024

बैठक में खेल मंत्री ने कहा कि राज्य में कार्यरत करीब 500 कोच 55 मेडलिस्ट को राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार करेंगे। ऐसा करने से राज्य के प्रति प्रतिभावान खिलाड़ियों की प्रतिभा सामने निकल कर आएगी और वह उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।

खेल निदेशालय में खेल मंत्री के अध्यक्षता में हुई बैठक में खेल के प्रमुख सचिव अमित सिंह निदेशक खेल जितेंद्र सोनकर एडिशनल डायरेक्टर अजय अग्रवाल प्राचार्य राजेश होंगे सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़े:  Donald Trump might outlaw automatic US citizenship for American-born children
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.