Jyoti Verma Wins Bronze Medal For Uttarakhand: 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज होते ही उत्तराखंड की झोली में एक पदक आ गया है। ज्योति वर्मा ने वुशु प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड के लिए राष्ट्रीय खेलों का पहला पदक अपने नाम किया है।
बागेश्वर जिले की रहने वाली ज्योति वर्मा ने राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के लिए पहला पदक जीत कर राज्य का नाम ऊंचा कर दिया है। जिसके बाद राज्य के खेल मंत्री रेखा आर्य ने ज्योति को बधाई दी है। आपको बता दें कि ज्योति ने बुधवार को देहरादून के स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित हुई वुशु प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए क्रांस्य पदक अपने नाम किया।
वुशु प्रतियोगिता में क्रांस्य पदक अपने नाम करते हुए ज्योति राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के लिए पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गई है। खेल मंत्री रेखा आर्य ने ज्योति को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड के लिए पहला मेडल जीतने के लिए ज्योति वर्मा को बधाई। ज्योति से प्रेरणा लेकर राज्य के दूसरी टीमों के खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन करेंगे हमारे खिलाड़ियों ने जमकर तैयारी की है ज्योति की तरह ही दूसरे खेलों में भी टीम में पदक जीतेगी। आपको बता दें कि ज्योति वर्मा वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस में कार्य कर रही हैं।